
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में चेयरमैन पुनीत शर्मा व उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में वार्ड कमेटी बैठक का आयोजन कर बजट पर चर्चा की गई, इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि स्थाई समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा भी मौजूद रहीं, बैठक में प्रत्येक पार्षदों ने अपने वार्डो में तमाम समस्याओं के बारे में स्थाई समिति अध्यक्ष को अवगत कराया गया है कि ऑटो टिप्पर की व्यवस्था न होने वार्डो में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिस कारण वार्डो में गंदगी फैली हुई है, स्थानीय लोगों का गंदगी के कारण जीना मुहाल हो रहा है। साथ ही वार्डो में शौचालय और पार्कों की हालत भी खराब हो चुकी है, उन्होंने बताया कि पार्कों में मोटर खराब होने से गंदगी फेल रही है। साथ ही पेड़ो की छटाई भी नहीं हो पा रही है। सभी निगम पार्षदों ने अध्यक्ष को अवगत कराया है कि आवारा पशु और कुत्तो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं, जिस कारण लोगों के अंदर डर बना हुआ है।
निगम पार्षदो ने अध्यक्ष को अवगत कराया है कि निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल की इमारत जर्जर हो चुकी है। अगर समय अनुसार अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो अस्पताल में मरीजों को परेशानी हो सकती है। साथ ही निगम जोन कार्यालय की इमारत को बदला जाए, क्योंकि जोन की इमारत छोटी होने से विभाग अधिकारियों को बैठने में दिक्कते आ रही है। चेयरमैन पुनीत शर्मा ने स्थाई समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा ने अनुरोध किया है कि शेल्टर होम्स की व्यवस्था की जाए, ताकि आवारा कुत्तो को शेल्टर होम में रखा जा सके, इसी बीच उपायुक्त कर्नल अभिषेक मिश्रा ने स्थाई समिति अध्यक्ष व चेयरमैन पुनीत शर्मा और प्रत्येक पार्षदों के समक्ष बजट पेश किया है।














