
भारतीय टीम को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराशाजनक नतीजों का सामना करना पड़ा है। अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में भारतीय स्पिनर्स घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ मजबूती से बल्लेबाजी की। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का क्लीन स्वीप हो गया, जिससे टीम के टेस्ट प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
इन लगातार असफलताओं के बाद, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से यह जानना चाहा कि क्या वह भारतीय टेस्ट टीम के कोच बनने में रुचि रखते हैं। हालांकि, फिलहाल लक्ष्मण ने इस भूमिका के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
टेस्ट कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण इस समय बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और उसी भूमिका में संतुष्ट हैं। मौजूदा भारतीय कोच का करार वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक है, लेकिन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है। इसके बावजूद, फिलहाल लक्ष्मण ने टेस्ट टीम की कोचिंग संभालने से इनकार किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी आगे की रणनीति
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आगे की रणनीति काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। अगर टीम खिताब बचाने में सफल रहती है या फाइनल तक पहुंचती है, तो बीसीसीआई मौजूदा कोचिंग सेटअप को जारी रखने का फैसला कर सकता है। इससे पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं, फिर अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरा और इसके बाद जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज होनी है।
शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना बना चर्चा का विषय
यह भी माना जा रहा है कि मौजूदा कोचिंग दौर में कई खिलाड़ी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ थीं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिलता था। हाल ही में शुभमन गिल को टी20 टीम में उपकप्तान बनाकर वापसी कराई गई, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। उनकी अचानक वापसी और फिर बाहर किए जाने से अन्य खिलाड़ियों के मन में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।
आगामी टूर्नामेंट्स और आईपीएल के बाद बीसीसीआई के पास यह तय करने के लिए पर्याप्त समय होगा कि अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखे जाएं या तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच जारी रखा जाए। लेकिन वीवीएस लक्ष्मण से हुई बातचीत यह साफ संकेत देती है कि बीसीसीआई ने टेस्ट टीम के लिए नए कोच की तलाश अभी से शुरू कर दी है।















