छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरफ से एक और बच्ची की मौत, आज दवा की जांच करने तमिलनाडु जाएगी मध्य प्रदेश की SIT

Cough Syrup Case : तमिलनाडु में बने जहरीले कफ सिरप के सेवन से सोमवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक और बच्ची की मौत हो गई है, जिसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 17 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक सिरप में डायथिलीन ग्लायकाल की मात्रा 48.6 प्रतिशत पाई गई थी, जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने 3 अक्टूबर को श्रेसन फार्मा कंपनी के उत्पादन पर रोक लगा दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, मध्य प्रदेश में संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद, आज पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) मध्य प्रदेश से तमिलनाडु के लिए भेजी गई है।

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे का क्या कहना है?

एसपी अजय पांडे ने बताया कि एसआइटी मंगलवार को फैक्ट्री पहुंचकर जांच करेगी कि उत्पादन में क्या गड़बड़ी हुई और कफ सिरप में कौन-कौन सी सामग्री मिलाई जा रही थी। इस जांच के आधार पर एफआईआर में नए तथ्य जोड़े जाएंगे और संभावित आरोपियों की भी पहचान की जाएगी।

जहरीले सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस मामले में प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है। पहली मौत चार सितंबर को हुई थी, लेकिन प्रशासन ने जागरूकता नहीं दिखाई। इसी के चलते, सोमवार को ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य को हटाया गया, साथ ही डिप्टी ड्रग कंट्रोलर शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा, और जबलपुर के औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन को निलंबित कर दिया गया है।

कोल्ड्रिफ सिरप पर प्रदेशभर में रोक लगाने, सैंपलिंग और जांच में हुई देरी के चलते इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी कर बच्चों की मौत की जांच करने और नकली दवाओं की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत के औषधि नियंत्रक जनरल, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को नकली दवाओं का परीक्षण करने का आदेश भी दिया गया है।

इसके अलावा, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। झारखंड ने कोल्ड्रिफ के अलावा रेस्पीफ्रेश और रिलिफ कफ सीरपों की बिक्री पर भी प्रतिबंधित किया है।

यह भी पढ़े : शांति के लिए हमास और इजराइल ने की बातचीत, सकारात्मक रही पहली मीटिंग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें