भ्रष्टाचार : मनरेगा में काम ठेकेदार से, भुगतान फर्जी मस्टरोल से

  • सड़क भराई में ऑनलाइन थे 53 मजदूर पर मौके पर सन्नाटा

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र में मनरेगा का भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। यहाँ तक कि जिम्मेदार ठेकेदार से काम करवाते हुए मस्टरोल में दैनिक दिहाड़ी का मजदूर दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है। स्थानीय विकास खण्ड के सिरसिया कला, लौकरिया और रामपुर खुर्द गांव में दैनिक मजदूरों का मस्टरोल चल रहा था पर मौके पर कोई भी नहीं था।

सिरसिया कला गांव में सफ़ीद के घर से मुस्तफा के घर तक चकमार्ग की भराई में केवल खानापूर्ति किया जा रहा था। मस्टरोल में 53 मजदूरों की ऑनलाइन दिखाया जा रहा था, जबकि मौके पर कोई भी मजदूर नही मिला। लौकरिया गांव में नागेन्द्र राव के खेत से बुनेला के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी भराई कार्य का मस्टरोल में 40 मजदूर दिखाया गया था जबकि मौके पर कोई भी मजदूर नही था। वही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि इस गांव में 10 मजदूरों की हाजिरी चल रही है।

वही स्थानीय गांव के ग्रामीणों का एक समूह ने बताया कि वर्तमान समय मे जिस काम बदले पर मजदूर दिखाया जा रहा है वह कार्य चार दिन पहले ही कराया जा चुका है, वही आरोप है कि जिम्मेदारों के द्वारा प्रतिदिन चंद पैसे देकर मजदूरों की फावड़ा सहित फोटो खींचकर साइड़ों पर अपलोड किया जा रहा है। वही काम के नाम पर घास की छिलाई करवाकर केवल कोरमपूर्ती किया गया है।

रामपुर खुर्द गांव में साइड़ पर मजदूरों को बुलाकर और फोटो खीचकर अपलोड किया जा रहा है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया आर.के. सेठ ने बताया कि मनरेगा के इन सभी कार्यो की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories