बरेली में भ्रष्टाचार का दीमक : देवरनियां में नाला व रोड निर्माण में नहीं हो रहा मानक का पालन !

  • किसान नेता ने जताया विरोध डीएम से करेगें शिकायत
  • निर्माण में चेयरमैन की पार्टनरी का भी आरोप

देवरनियां, बरेली । एक अरसे बाद नगर पंचायत देवरनियां में देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड और नाला निर्माण धरातल पर उतरा, मगर भ्रष्टाचार की दीपक उसमे भी लग गई। निर्माण में मानक का पालन न कराए जाने ,और ठेकेदारी में चेयरमैन की हिस्सेदारी होने का मामला सामने आया है। इसको लेकिन जहां विरोधी सक्रिय हो गए हैं, तो वहीं किसान नेता ने इसका विरोध कर डीएम से शिकायत करने की बात कही है।

जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर बरेली-नैनीताल हाइवे किनारे स्थित नगर पंचायत देवरनियां में शामिल कस्बा देवरनियां और मुंडिया जागीर के बीच का डेढ किलोमीटर रास्ता एक अरसे से खराब पडा था। आमजन- मानस की परेशानी का सबब बने इस रोड के निर्माण की कवायद काफी समय चल रही थी, मगर धरातल पर अब दिखा है।

अभी आधे हिस्से देवरनियां टंकी से मुंडिया जागीर बाजार तक एक करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण किया जा रहा है। आरोप है, कि इसमें चार सूत जी ससकीा की जगह सो सूत की लगाई जा रही है। इसके अलावा इसी हिस्से में‌ सीसी रोड निर्माण में भी मानक का इस्तेमाल न कर , घटिया सम्रार्गी क प्रयोग किया जा रहा है। जिससे इसके अस्तित्व पर अभी से सवाल उठने लगना शुरू हो गए हैं।

इधर इस मामले का किसान नेता भाकियू के जिला उपाध्यक्ष और चेयरमैन पद चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे, मुस्तफा खां उर्फ लल्ला खां‌ ने कड़ा एतराज जताया है, और इस मामले की शिकायत डीएम से मिलकर करने की बात कही है।

वहीं इस मामले में चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी पक्ष जानने कख की कोशिश की, मगर उनसे बात नहीं हो सकी । देवरनियां- मुंडिया जागीर के बीच नाला और रोड निर्माण में बरती जा रही गड़बड़ी की शिकायत हम जिलाधिकारी महोदय से मिलकर करेगें। मानक के अनुरुप कार्य नहीं हुआ, तो आन्दोलन करेगें।
मुस्तफा खां उर्फ लल्ला खां, किसान नेता व भाकियू जिला उपाध्यक्ष देवरनियां”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर