निगम ने खुले में पॉलीथिन व कूड़ा जलाने पर वसूला जुर्माना

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। एन.जी.टी. के निर्देशों के क्रम में एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम टीम द्वारा बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर अर्थदण्ड वसूल किया गया। शुक्रवार को नगर निगम टीम ने बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर साहिद पुत्र सईद से पांच हजार रूपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति अर्थदण्ड वसूला गया। वहीं समर सिंह पुत्र गोरे लाल, हाकिम सिंह पुत्र रोशन सिंह, कैलाश पुत्र तारा सिंह, अभिषेक पुत्र चरन सिंह, हरिओम पुत्र लाला राम निवासी बंबा बाईपास रैपुरा रोड़ पर उक्त लोगों से गंदगी करने पर 100-100 रूपए का जुर्माना बसूल किया गया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई नायक बालकिशन सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन