संक्रमण बढ़ने के साथ निगम प्रशासन हुआ अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों में शुरू सेनेटाइजेशन

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। क्षेत्र में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। निगम द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी-गैर सरकारी विभागों और वार्डों को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

गुरूवार को नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में एकाएक कोरोना संक्रमण तेजी से क्षेत्र में बढ़ रहा है। ऐसे में जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों और सार्वजनिक स्थानों रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही गुरुवार से निगम के वार्ड नंबर एक रम्पुरा नीझड़ा में भी सेनेटाइज कार्य शुरु करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एक टैंकर व एक हैंड स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया जा रहा है। छोटी गलियों में हैंड स्प्रे मशीन से और बड़ी सड़कों व कॉलोनियों में चार सदस्यीय निगम टीम सेनेटाइज कर रही है। प्रत्येक वार्ड के साथ ही उस क्षेत्र में स्थापित विभागों को भी सेनेटाइज करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है। उधर सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने को जागरूक किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जल्दी ही कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories