कोरोना की तीसरी लहर के दौरान शनिवार को मथुरा में राहत भरी खबर आई।पिछले 24 घंटे में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। मथुरा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 29 रह गई है। शुक्रवार को अलग-अलग क्षेत्रों से 2297 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
24 दिसंबर के बाद पहली बार रही संख्या शून्य
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 24 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 24 घंटे में शून्य रही। इससे पहले इस हफ्ते की बात करें तो शुक्रवार को 5, गुरुवार को 7, बुधवार को 8 ,मंगलवार को 5 व सोमवार को 5 मरीज पॉजिटिव मरीज मिले थे। शनिवार को एक भी पॉजिटिव मरीज न मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।
अब तक 25 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके पॉजिटिव
कोरोना की शुरुआत से लेकर अभी तक 25 हजार 957 मरीज मथुरा में पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 4791 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया। जबकि 20731 होम आइसोलेशन में रह कर स्वस्थ हुए। वहीं 406 को अपनी जान गंवानी पड़ी। वर्तमान में कोरोना के 29 एक्टिव केस हैं और वह सभी होम आइसुलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
तीसरी लहर में मिले 5400 केस
सीएमओ ऑफिस में नोडल अधिकारी डॉ भूदेव ने बताया कि तीसरी लहर के दौरान करीब 5400 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें से 4 की मृत्यु हुई। पॉजिटिव मरीजों में से मिले अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही रहकर स्वस्थ हो गए। डॉ भूदेव ने बताया कि मथुरा में कोरोना कंट्रोल में रहा और यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करती और निगरानी बनाये रखी। इसके अलावा लोगों ने भी कोरोना नियमों का पालन किया। इसके साथ ही यहां अधिकांश लोगों ने जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीन लगवाई। यही वजह है कि शनिवार को एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला।