कोरोना के बरपाया कहर : चौबीस घंटे में कानपुर में आये 51 पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 242

– जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 609
– 343 कोरोना मरीज हो चुके हैं सही, 24 की हो चुकी है मौत

कानपुर, । जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है। एक जून से ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जिस दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दहाई न पार किया हो। इसी कड़ी में बीते चौबीस घंटों में 51 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 609 जा पहुंचा है वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 242 हो गयी है।

इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी रहा और छह कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। इस प्रकार जनपद में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि बीते चौबीस घंटों में 51 नये केस सामने आये हैं। बताया कि बर्रा-दो (आजाद कुटिया) में पांच, शिवनगर (बर्रा) में चार, डफरिन अस्पताल परिसर में एक, राजीव विहार (मछरिया) में एक, ग्वालटोली में एक, बाबूपुरवा व बगाही में दो, हनुमंत विहार (नौबस्ता) में एक, एम ब्लाक (काकादेव) में एक, लक्ष्मीपुरवा में दस, मीरपुर (कैंट) में दो, जूही में एक, न्यू डिफेंस कॉलोनी में दो, कश्यप नगर (कल्याणपुर) में दो, फत्तेपुर (ककवन) में चार, जाजमऊ में एक, नारियल बाजार में एक, सुजातगंज में एक, श्याम नगर डी ब्लॉक में एक, दर्शनपुरवा में एक, टुकनियापुरवा में एक, रतनपुर पनकी में दो, फीलखाना में एक, शिवराजपुर वार्ड चार व मक्कापुरवा में दो तथा उमरी में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

सीएमओ ने बताया कि बुधवार को पहली रिपोर्ट में 23 मरीज और देर रात आयी दूसरी रिपोर्ट में 28 नये कोरोना के मरीज सामने आये हैं। इनमें तीन की रिपोर्ट निजी लैब से आयी है और बाकी की रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कालेज से आयी है। इस प्रकार जनपद में अब तक 609 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 343 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी है। फिलहाल 242 एक्टिव केसों का जनपद के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि चौबीस घंटों में जो 51 केस सामने आये हैं उनमें सबसे ज्यादा 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज लक्ष्मीपुरवा से मिले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें