कोरोना वायरस योद्धाओं का फ़िल्मी स्टाइल में हुआ स्वागत, जनता ने की पुष्प वर्षा-देखे VIDEO

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l कोरोना वायरस योद्धाओं प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकार्मियों व अन्य का कैसरगंज की जनता ने  पुष्प वर्षा कर शानदार तरीके से स्वागत किया। कोरोना संक्रमण काल में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश व अनुरोध के क्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्साकार्मियों व अन्य ने जनता की सुख-दुख दैनिक जीवन यापन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सहायता को देखते हुए कैसरगंज वासी आमजन एकजुट होकर इन सभी कोरोना वायरस योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर पूरे कस्बा क्षेत्र में जगह-जगह शानदार स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया। इन कोरोना वायरस बचाव कार्य में लगे कर्मियों के कस्बा क्षेत्र में भ्रमण के दरमियान क्षेत्र के समाजसेवियों, विभिन्न संगठनों व व्यापारियों के साथ आम जनता ने फूल माला अर्पित कर पुष्प वर्षा की।

इस मौके पर स्वागत करने वाले लोगों में समाजसेवी संदीप सिंह विसेन, हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष सुशील सोनी, गंगाराम सदस्य क्षेत्र पंचायत, बालकुमार मोर्या सदस्य पंचायत, मोहम्मद कलीम सदस्य पंचायत,  भगवानदास सोनी, प्रमोद सिंह कांटा बाबू, संजय सोनी संजू, सुनिल रस्तोगी, संदीप सोनी, सत्यम सोनी, श्रवण कुमार गुप्ता, बंसीधर गुप्ता,  रामजी कौशल,  मुनीजर सोनी, राजू रस्तोगी, पंकज द्विवेदी, संदीप खोट, मुकेश सोनी सैम, नंद कुमार सोनी, संजू यज्ञसैनी, अरुण गुप्ता, अतुल गुप्ता, अरविंद यज्ञसैनी, अनिल सोनी नानबच्चा, शिक्षक विजय मिश्रा, भरत कौशल, कोमलप्रीत जयसवाल, पंकज द्विवेदी, दिलीप सोनी, बद्री बाबा, वंशीधर वैश्य आदि प्रमुख रहे।

पूरे स्वागत वह उत्साह वर्धन के दरमियान कोरोना वायरस योद्धाओं की टीम कैसरगंज क्षेत्र में मुख्य बाजार, नई सब्जी मंडी, पुरानी गल्ला मंडी, अस्पताल चौराहा, ब्लॉक मोड़, हनुमान मंदिर चौराहा आदि विभिन्न रास्तों से होती हुई निकली, जहां पर लोगों द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुष्प वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें