कोरोना वायरस : लॉक डाउन के चलते घरो मे कैद ज़रूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। कोरोना वायरस के कारण घरो मे लॉक डाउन का पालन कर रहे ज़रूरतमंदों की मदद के लिए लोगो के हाथ बढ़ रहे हैं। इस वैश्विक महामारी को लेकर विभिन्न राजनैतिक दल के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगो की मदद मे निरंतर हाथ बढ़ रहे हैं। कस्बे के चेयरमैन तस्लीम बानो ने गरीब तबके के लिए हर रोज गरीबो को राहत किट की व्यवस्था कर रही है तो दूसरी तरफ कस्बे के समाजसेवी स्वर्गीय नईउल्लाह की 13 वीं पुण्यतिथि पर मदरसा मिल्ली इस्लामिक  उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयोजक मोहम्मद अबुल वफा खां व  विद्यालय सदर हाजी अकील उल्लाह द्वारा गरीबो मे खाद्दान्न का वितरण किया गया। जिसमें आटा  चावल दाल आलू तेल प्याज  नमक सब्जी मसाला जोकि लगभग 5 दिनों का एक परिवार का राशन का वितरण किया गया।

अपूर्वा कारपोरेशन ने डीएम को सौंपा 51 हजार रूपये का चेक कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनपद के दानवीर बढ़-चढ़कर शासन प्रशासन व जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं । इसी कड़ी में कैसरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रदीप कुमार यादव के छोटे भाई व अपूर्वा कारपोरेशन लिमिटेड कीर्तनपुर बहराइच के डायरेक्टर श्री अनिल कुमार यादव ने जिलाधिकारी शंभू कुमार से मिलकर उन्हें  51 हजार रूपये के चेक के साथ तीस अदद राशन किट व तीन सौ मास्क भी सौपा।

भाजपा नेता ने गरीबो को दी राहत सामग्री की किट
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र गौरव वर्मा ने केंद्रीय कार्यालय कैसरगंज पर सहायता अभियान के क्रम में जरूरतमंदों को भोजन के लिए लंच पैकेट, सुरक्षा के दृष्टि से मास्क एवं जीवन की दैनिक आवश्यकताओं के क्रम में अनाज का वितरण किया। जानकारी देते हैं भाजपा मीडिया प्रभारी शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि विगत संक्रमण काल से ही शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप अपने पिता कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जी की प्रेरणा से विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा जी द्वारा जरूरतमंद व असहायों को दैनिक भोजन इत्यादि हेतु वस्तुएं अनवरत उपलब्ध कराया जा रहा है।

चेयरमैन नगर पंचायत रिसिया ने भेंट किया 200 अदद राशन किट
कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट में नगर पंचायत रिसिया के चेयरमैन महमूद अहमद ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय को 200 अदद खाद्यान्न किट (जिसमें चावल, आटा, अरहर की दाल, नमक, कड़वा तेल, साबुन व सब्ज़ी मसाला) तथा 50 अदद कपड़े का मास्क भेंट किया।
इस अवसर पर हाजी असलम, नूर अहमद, नूर मोहम्मद, मोहम्मद अहमद, जावेद अहमद, मोहम्मद वसी, हाजी इलयास, सभासद अन्नू खन्ना व चेयरमैन के प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष ने जरवल समेत ग्रामीण इलाकों में गरीबो का सुना दुखः दर्द दी राहत किट
महामारी कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन से नगर पंचायत जरवल एवं आस पास के अत्यधिक प्रभावित असहाय परिवारों को सहायता  खाद्यसामग्री प्रदान की गई जिसमे  बरोलिया ,बसहिया मीरगंज, खिदरापुर,जरवल रोड,नौसहरा हरचंदा आदि गाँव मे जाकर लोगों   को दैनिक जरूरत की चीज़ पहुचाई  जिसमे चावल,दाल सब्जी आटा तेल चीनी चाय पत्ती प्याज बिस्किट की व्यवस्था करवाई जिसमे सिफ़ाक़तअली  का भी सहयोग देखा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें