दो सौ किशोरों ने लगवाया कोविड रोधी टीका
जयसिंहपुर-सुलतानपुर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन व कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए देश में 15 से 18 वर्ष के बच्चो का वैक्सिनेशन किया जा रहा है। किशोरों का अधिक से अधिक वैक्सिनेशन हो सके, इसके लिए विद्यालयों ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत कई विद्यालयों और इंटर कॉलेजो में कोरोना वैक्सिनेशन का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे वैक्सिनेशन करने के साथ साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए भी बच्चो को प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में गुरुवार को जयसिंहपुर क्षेत्र के कारिया बझना में स्थित संकट मोचन इंटर कॉलेज में कोरोना वैक्सिनेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया। जिसमे 15 से लेकर अधिक आयु वाले किशोरों को एक एक करके कोविड रोधी टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान युवाओं और युवतियों का जोश देखने लायक था। सभी जोश के साथ कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे थे। शाम होने तक संकट मोचन इंटर कॉलेज में 200 किशोरों ने टीके लगवाए। टीका लगाने के साथ साथ उन्हे कोरोना से बचाव के नियमों की भी जानकारी दी गई। उन्हे मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने आदि नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वैक्सिनेशन के दौरान प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिविर का अयोजन किया गया है। यह शिविर लगातार तीन दिन तक लगेगा। इसके साथ ही सभी अभिभावकों से अपील है कि 15 से ऊपर के बच्चो का वैक्सिनेशन जरूर लगवाएं, ताकि बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रहें। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रधानाचार्य जय प्रकाश वर्मा, अध्यक्ष अमरेश बहादुर सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।