कोरोना कहर: जोधपुर में आज फिर मिले 7 नए संक्रमित, संख्या 1951 पहुंची

जोधपुर । दुनियाभर में कहर बरपा चुके कोरोना वायरस का असर अब तेजी से नजर आने लगा है। लगातार इससे संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। जोधपुर शहर मेें बुधवार सुबह तक सात नए केस सामने आए है। इनकी संख्या बढक़र बुधवार को 1951 तक पहुंच गई है। रात को यह संख्या 1944 थी। इससे अब तक शहर में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है।

मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बुधवार को 7 नए केस सामने आए है। ये केस शहर के बागर चौक, झालामंड व भीतरी शहर से है। सभी को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रात तक शहर में इससे प्रभावित 2 और मौतें होने के बाद इनकी संख्या भी बढ़ कर 27 हो गई है। सनद रहे कि कोरोना संक्रमण का असर शहर के साथ गांवों में भी काफी बढऩे लगा है। गांवों में प्रवासियों के आने पर इसके संक्रमण में तेजी देखी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें