औरैया से इटावा तक हो सकती है कोरोना संक्रमण की चैन

1-अस्पताल आया के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग हुआ हलकान
औरैया। जिले में कोरोना संक्रमितों का मामला लगातार बढ़ने से इसका कहर भी बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। बीती शाम चिचौली स्थित सौ शय्या जिला अस्पताल की एक वार्ड आया कोरोना संक्रमित पायी गई। आया के कोरोना संक्रमित होने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अब तक जिले में कुल 54 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, इनमें 27 स्वस्थ हो चुके हैं। दो संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। अब एक्टिव केस 25 हैं। इसमें प्रवासियों की संख्या 20 है। अभी भी जांच रिपोर्ट्स आना बाकी हैं। अब तक जिले के औरैया, अजीतमल, अछल्दा, बिधूना, दिबियापुर में अलग अलग 10 नये हाटस्पाट बन चुके हैं।


जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक 6 जून को स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें चिचौली स्थित सौ शय्या जिला अस्पताल की एक वार्ड आया की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में सहयोग करती थी। इसका मायका इटावा जिले के भरथना के गांव कुनैठा में है। 15 दिन से वह अपने मायके में रह रही थी और वहीं से ड्यूटी पर आती थी। कोरोना पॉजिटिव आया को दिबियापुर के कोविड अस्पताल में भेजा जा रहा है।


चिचौली अस्पताल में तैनात पॉजिटिव आई आया की चेन औैरैया से इटावा तक हो सकती है क्योंकि वह औरैया के दिबियापुर रोड मोहल्ला निषाद नगर में रहती है। उसका मायका इटावा के भरथना के गांव कुनैठा में है। इन दिनों वह इटावा के कुनैठा से ही ड्यूटी करने आती थी। यात्रा के दौरान सम्पर्क में आने वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण होने की आशंका है। इसलिए यह संक्रमण की चैन औरैया से इटावा तक हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें