
Corona Cases in India : देश में कोरोना मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा बढ़ा है। गुजरात के अहमदाबाद से 15 नए कोविड केस सामने आए हैं, जिनमें से सभी मरीज जेनोन-1 (JE.1) वैरिएंट के हैं, जो ओमिक्रॉन के प्रकार का ही एक वेरिएंट है। इस नए वेरिएंट की पहली पहचान अगस्त 2023 में हुई थी।
गुजरात के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि इन मामलों में किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। सभी को घर पर ही इलाज किया जा रहा है और वे ठीक हो रहे हैं। गुजरात की अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने कहा है कि इन मामलों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
इसके अलावा, ओडिशा में भी कोविड का एक नया मामला दर्ज किया गया है, लेकिन मरीज की स्थिति स्थिर है। केरल में कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संख्या अब 132 हो गई है। दिल्ली में 5 और हरियाणा में 4 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं।
देश में वर्तमान में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 257 है। वहीं, एशियाई देशों जैसे चीन, थाईलैंड, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग में भी कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर हॉन्गकॉन्ग में हाल ही में 30 से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियों का पालन करने का निर्देश दिया है, ताकि कोविड की यह नई लहर प्रभावी ढंग से नियंत्रित की जा सके।
यह भी पढ़े : अंडमान सागर के ऊपर दो दिन बंद रहेगा एयर स्पेस, भारत सरकार का NOTAM जारी, जानिए वजह












