राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा उनका ड्राइवर और एक अन्य स्टॉफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में किया गया है। कुलपति ने ड्राइवर के संक्रमित होने के बाद खुद की जांच कराई थी।
प्रवक्ता ने की पुष्टि, जांच की अपील की
केजीएमयू प्रवक्ता सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि कुलपति में कोविड-19 के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे भी सावधानी के तौर पर अपनी जांच करा लें अथवा चिकित्सीय परामर्श ले लें।
लखनऊ में 24 घंटे में 796 नए केस, 11 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,991 नए केस बढ़े तो रिकॉर्ड 5,863 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 70 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 1,73,180 लोग कोरोना से बीमार हो चुके हैं। इनमें 2,733 की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,21,090 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 48,511 का इलाज प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा है। जबकि, लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 796 नए केस सामने आए हैं। 11 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में यहां 7674 एक्टिव केस हैं। जबकि 10,400 ठीक हो चुके हैं। 217 लोगों की मौत हुई है।