
Covid-19 : पूरी दुनिया को 2020 में अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है। यह वायरस एक बार फिर मुंबई में दस्तक दे चुका है। इसी बीच 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सभी लोग सावधान रहें, मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।”
शिल्पा शिरोडकर की पोस्ट पर कई फैन्स और सेलेब्रिटी फ्रेंड्स उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं और अपना ख्याल रखने की सलाह दी। कुछ यूज़र्स ने कोरोना की वापसी पर हैरानी जताई, जबकि कई लोगों ने इसे एक चेतावनी मानते हुए सतर्कता बरतने की बात कही। सोशल मीडिया पर अब एक बार फिर सभी से मास्क पहनने और जरूरी सावधानियां अपनाने की अपील की जा रही है, ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
यह भी पढ़े : आज छगन भुजबल महाराष्ट्र के फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ