देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी, एक्टिव केस 3900 के पार

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। 2 जून सुबह 8 बजे तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 203 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी दर्ज की गई, जिससे इस साल संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 32 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टिव केस में हो रही यह वृद्धि आने वाले दिनों में सतर्कता बरतने की जरूरत को दर्शाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना और साफ-सफाई बनाए रखना अब भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, एक महीने में जब्त किए गए साढ़े छह करोड़ रुपये के सोना-मादक पदार्थ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन