
– कोरोना से जंग हारने वालों का आंकड़ा हुआ तीन गुना
– 181 नए मिले संक्रमित, 11 ठीक होकर लौटे घर
चंडीगढ़ । हरियाणा में लॉकडाउन-4 तक कोरोना नियंत्रण में था, लेकिन अनलॉक-1 की शुरूआत होते ही ऐसी रफ्तार पकड़ी की मात्र 11 दिन में ही संक्रमितों की संख्या चार हजार बढ़ गई। लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के सामने चुनौती बने हुए हैं। एनसीआर से लेकर उत्तर व दक्षिणी हरियाणा के हर छोर पर कोरोना दस्तक दे चुका है। प्रदेश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंच चुका है।
अनलॉक-1 में कोरोना की रफ्तार तीन गुना हो गई है, जो खतरे की घंटी का संकेत है। मगर स्वास्थ्य महकमा अनलॉक-1 में मिलने वाले संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री भी पूरी तरह खंगाल नहीं पा रहा है। बेरोक-टोक लोग गांवों में आ रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है।शुक्रवार को 181 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 6149 पर पहुंच गई, जबकि 11 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 2271 पर पहुंच गया है। चिंता की बात यह है कि 48 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 33 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 वेंटीलेंटर पर हैं।9 जिलों में आए नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 78, फरीदाबाद में 38, अंबाला में 28, पलवल में 16, कैथल में 10, सिरसा में 4, झज्जर व हिसार में 3-3 तथा चरखी-दादरी में एक संक्रमित मिला जबकि भिवानी में 9 तथा सिरसा व अंबाला में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 165230 पर पहुंच गया है, जिसमें 153264 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5817 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.86 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 36.93 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6429 पर पहुंच गया है। कोरोना से 64 मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।
हरियाणा में ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण
हरियाणा में कोरोना का पहला मामला 17 मार्च को आया था। इसके बाद 1 हजार केस तक पहुंचते-पहुंचते 65 दिन लगे थे। 21 मई को आंकड़ा 1 हजार पहुंच गया था। 31 मई को ठीक 11 दिन बाद प्रदेश में 2 हजार मरीज थे। इसके बाद 4 जून को 3 हजार मरीज महज 5 दिन में हो गए। 7 जून को चार दिन में 4 हजार मरीजों की संख्या हो गई। 9 जून को महज 3 दिन में कुल 5 हजार संक्रमित हो गए। अब फिर से चार दिन में 12 जून को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है।
यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 6149 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 2815, फरीदाबाद में 967, सोनीपत में 502, रोहतक में 257, पलवल में 1168, झज्जर में 119, अंबाला में 152, करनाल में 125, नारनौल में 113, नूंह में 104, हिसार में 109, पानीपत में 87, भिवानी में 86, जींद में 68, रेवाड़ी में 73, सिरसा में 66, कुरुक्षेत्र में 62, फतेहाबाद में 58, कैथल में 56, पंचकूला में 47, चरखी-दादरी में 46 तथा यमुनानगर में 36 संक्रमित मिले हैं। वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2271 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 860, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 218, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 81, पानीपत में 60, पलवल में 57, अंबाला में 56, हिसार में 59, करनाल में 47, नारनौल में 74, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 44, सिरसा में 421, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 23 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।















