
गुरसहायगंज, कन्नौज: चेहल्लुम और जन्माष्टमी का त्योहार एक ही दिन पड़ने से प्रशासन के सामने समस्या थी, लेकिन रविवार की शाम कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में ताजियेदारों ने 13 और 14 अगस्त को चेहल्लुम मनाने का फैसला लेकर समस्या का समाधान कर दिया।
चेहल्लुम और जन्माष्टमी का त्यौहार एक ही दिन पड़ने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें थीं। रविवार की शाम कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई। सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय ने इस मामले को लेकर गणमान्य नागरिकों से बातचीत की और दोनों त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया। शहर काजी हाफिज जुम्मन खां ने ताजियेदारों से वार्ता की और आपसी सहमति बन जाने पर चेहल्लुम को 13 और 14 अगस्त को मनाने का फैसला लिया गया, जिसका सभी ने स्वागत किया।
राम मंदिर के महंत राकेश द्विवेदी ने जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि सुबह प्रभात फेरी निकलेगी और रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
सीओ सदर ने कहा कि त्योहार तालमेल और आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाएं। कहीं कोई समस्या हो तो प्रशासन को इसकी जानकारी दी जाए। कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। सदा वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा जो अराजक तत्वों पर नजर रखेंगे।
कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष मुकीम खां, मुनीर कुरैशी, राजेश गुप्ता, नीरज मिश्रा आदि मौजूद थे।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद