उत्तर प्रदेश में खुलेगा सहकारिता महाविद्यालय : जेपीएस राठौर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने रविवार को सहकार भारती के प्रादेशिक बी-पैक्स सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों ने इस अवसर पर सहकार भारती की पत्रिका का विमोचन किया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता महाविद्यालय खोला जाएगा। शासन स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पहले सहकारिता की संस्थाओं में भ्रष्टाचार चरम पर था। मंत्री ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाला सहकार भारती अशासकीय संगठन है। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सहकार भारती के साथ काम करने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें