कुली ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, रजनीकांत की फिल्म बनी ओपनिंग डे की सबसे बड़ी तमिल हिट, वर्ल्डवाइड कमाई ₹151 करोड़ पार

नई दिल्ली : साउथ सिनेमा के थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। जिस हाइप के साथ यह फिल्म सिनेमाघरों में आई, उसने पहले ही दिन इतिहास रच दिया। मेकर्स के मुताबिक, कुली अब तक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है।

पहले दिन का धमाकेदार कलेक्शन

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर बताया कि ‘कुली’ ने सिर्फ पहले दिन ही ₹151 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई की है।

भारत में पहले दिन का कलेक्शन: ₹65 करोड़

दूसरे दिन दोपहर तक का कलेक्शन: ₹19.05 करोड़

कुल कमाई दूसरे दिन तक: ₹84.05 करोड़

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹300 करोड़ के पार जा सकता है।

रजनीकांत ने जताया फैंस का आभार

फिल्म की जबरदस्त सफलता पर रजनीकांत ने अपने फैंस को भावुक संदेश भेजा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा

मुझे जिंदा रखने वाले देवताओं मेरे प्रशंसकों का बहुत अधिक आभार व्यक्त करता हूं।

स्टार-स्टडेड कास्ट से बढ़ा फिल्म का क्रेज

कुली सिर्फ रजनीकांत के दम पर ही नहीं, बल्कि अपनी ऑल-स्टार कास्ट के कारण भी चर्चा में है।

बॉलीवुड से: आमिर खान

साउथ से: नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन
नागार्जुन और आमिर खान के लुक और दमदार एक्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं।

फिल्म की खासियत

डायरेक्टर: यहां निर्देशक का नाम जोड़ सकते हैं

जॉनर: एक्शन, ड्रामा और इमोशन का मिश्रण

संगीत: दमदार बैकग्राउंड स्कोर और हिट गाने

एक्शन सीक्वेंस: हाई-ऑक्टेन फाइट सीन और विजुअल इफेक्ट्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों में सीट से बांधकर रखा।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना

फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार

कुली ने तमिल सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है। पहले दिन ₹151 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर तब जब फिल्म साउथ के साथ हिंदी बेल्ट और इंटरनेशनल मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज : विवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति और प्रेमी पर गंभीर आरोप


झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें