ठंडी-ठंडी कोल्ड पास्ता सलाद रेसिपी : गर्मी में स्वाद भी, सेहत भी!

गर्मी के मौसम में कुछ हल्का, ठंडा और हेल्दी खाने का मन करता है, है ना? ऐसे में कोल्ड पास्ता सलाद एक परफेक्ट चॉइस है। न तो इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है और न ही इसे खाने के बाद भारीपन महसूस होता है। चाहे टिफिन हो, ब्रेकफास्ट या हल्का डिनर – हर वक्त इसे एन्जॉय किया जा सकता है!

आवश्यक सामग्री

  • पास्ता – 200 ग्राम
  • खीरा (कटा हुआ) – 1 कप
  • टमाटर (कटा हुआ) – 1 कप
  • शिमला मिर्च – 1/2 कप
  • उबले स्वीट कॉर्न – 1/2 कप
  • चीज़ स्प्रेड – 2 टेबलस्पून
  • मेयोनीज़ – 2 टेबलस्पून
  • हरा धनिया (कटा हुआ) – 1/4 कप
  • ऑलिव ऑयल – 1/4 कप
  • नींबू का रस – 1 टेबलस्पून
  • नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार
  • ओरिगैनो – 1/2 टीस्पून (वैकल्पिक लेकिन ज़बरदस्त स्वाद के लिए)

बनाने की विधि

  1. पास्ता उबालें:
    एक पैन में पानी, थोड़ा नमक और तेल डालकर पास्ता उबालें। पास्ता सॉफ्ट हो जाए तो उसे छानकर अलग रख दें।
  2. कॉर्न उबालें:
    स्वीट कॉर्न को भी उबाल लें और ठंडा होने दें।
  3. सब्जियां काटें:
    खीरा, टमाटर और शिमला मिर्च को एक ही आकार में बारीक काट लें।
  4. मिक्सिंग स्टेप:
    एक बड़े बाउल में पास्ता, कॉर्न और कटी हुई सब्जियां डालें।
  5. ड्रेसिंग तैयार करें:
    नींबू का रस, ऑलिव ऑयल, नमक, काली मिर्च और ओरिगैनो डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  6. क्रीमी टच:
    अब इसमें चीज़ स्प्रेड और मेयोनीज़ डालें और सब कुछ अच्छे से मिला लें।
  7. गार्निश और चिल करें:
    ऊपर से हरा धनिया डालें और सलाद को कम से कम 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।

सर्व करें ठंडा-ठंडा

फ्रिज से निकालें और ठंडा-ठंडा पास्ता सलाद परोसें। गर्मी में यह रेसिपी न सिर्फ हेल्दी है, बल्कि स्वाद में भी सुपरहिट लगेगी।

टिप्स

  • चाहें तो इसमें उबले हुए चने, ब्रॉकली या पनीर के टुकड़े भी मिला सकते हैं।
  • विनेगर या गार्लिक पाउडर डालकर आप इसे एक टंगी फ्लेवर भी दे सकते हैं।
  • बच्चों के टिफिन में यह एक हेल्दी और पसंदीदा ऑप्शन है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर