झांसी में धार्मिक प्रलोभन को लेकर विवाद: दो महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा, नाबालिक से करवा रही थी धर्म परिवर्तन

झाँसी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी को धार्मिक प्रलोभन देकर बहकाने और उसके परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार,एक 16 बर्षीय किशोरी को पड़ोस में रहने वाली शहनाज उर्फ सना और खुशनुमा ने बहला-फुसलाकर यह समझाया कि यदि वह रोज़ा रखेगी और नमाज पढ़ेगी तो उसके घर में बरकत आएगी और वे उसकी आर्थिक मदद भी करेंगी। किशोरी ने तीन-चार दिन तक रोज़ा रखा और नमाज पढ़ी, लेकिन जब उसके पिता ने इसका विरोध किया और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, तो मामला तनावपूर्ण हो गया।

किशोरी के पिता ने बताया कि 13 मार्च को जब वह काम पर गया हुआ था, तभी शहनाज जबरन उसके घर में घुस आई और उसके भाई के कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर फांसी लगाने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर भाई ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के आने से पहले ही शहनाज वहां से भाग निकली।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाएं अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही हैं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपित महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शांति व्यवस्था कायम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई