अमिताभ के पैर छूने पर विवाद! दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, कॉन्सर्ट बायकॉट करने की मांग

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकवादी समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को धमकी दी है। SFJ के लीडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट को भी बंद कर दिया जाएगा। यह धमकी इस कारण दी गई है कि उस दिन अकाल तख्त साहिब, सिख “नरसंहार स्मरण दिवस” के रूप में मनाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, संगठन ने यह फैसला अमिताभ बच्चन के पैर छूने के कुछ दिनों बाद लिया है, जब दिलजीत ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड में उनके पैर छुये थे। SFJ का आरोप है कि इस कार्रवाई को लेकर उनका गहरा गुस्सा है और उन्होंने दिलजीत के प्रदर्शन का बहिष्कार करने की अपील की है।

संगठन ने कहा है कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम स्थल के बाहर एक रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने सिख समुदाय से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करें और इस स्मृति दिवस का अपमान न करें।

अकाल तख्त ने 2010 में 1984 के सिख विरोधी दंगों को नरसंहार घोषित किया था, और 1 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस धमकी के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आयोजनों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़े : Maharashtra : नागपुर में किसानों का प्रदर्शन! कर्ज माफी को लेकर बंद किया नेशनल हाइवे, ‘ट्रेने रोको आंदोलन’ की दी चेतावनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें