महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी, जमकर हुआ बवाल, हिन्दू संगठनों ने फूंका पुतला

प्रयागराज। जिले के नैनी क्षेत्र में शुक्रवार को सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी किए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने आक्रोशित होकर नैनी के मेवा लाल बगिया स्थित चौराहे पर पुतला फूंका और जमकर नारे लगाए। मेवा लाल बगिया चौराहे पर हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर जमकर विरोध किया है। प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों ने संसद का पुतला फूंकते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। प्रदर्शन कार्यों का कहना है कि राणा सांगा हिंदू समाज के लिए एक शीर्ष नेतृत्व नायक रहे हैं।

राणा सांगा के अपमान पर सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में यमुनापार ने हिंदुओं सूर्य महानायक राणा सांगा के परिपेक्ष्य में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा राज्यसभा मे दिये गये विवादित बयान के विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग भी की है। विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया तथा उक्त सांसद से सभी सनातनी लोगों से माफी मागने की माँग की गई तथा कहा गया कि जब तक माफी नही मागी जायेगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष डी के सिंह ने कहा कि संरक्षक गुरु प्रकाश राव महामंत्री रवि करण सिंह नरसिंह गजेंद्र सिंह रामेश्वर प्रताप सिंह दीपक सिंह भरत सिंह सुशील सिंह आशीष सिंह एडवोकेट यशपाल सिंह एडवोकेट अखिलेश सिंह समर बहादुर सिंह पुण्य प्रताप सिंह गिरजा शंकर सिंह दीप प्रताप सिंह चंद्रभूषण सिंह दुर्गेश सिंह चंदन सिंह रितेश सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष नरसिंह ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई