कानपुर शूटआउट के बाद से यूपी के हर जिले में एक्टिव हुई पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है, पूरे सूबे में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं, लॉकडाइन के दौरान भी मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि बीते 24 घंटे में यहां पुलिस और बदमाशों के बीच 4 मुठभेड़ हुए, जिसमें 7 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, गिरफ्तार सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं, इनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
कोरोना के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण
मेरठ एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि ये सभी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर रहे हैं, किसी पर 35 मुकदमे दर्ज हैं, तो किसी पर 36, एसएसपी ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अपराध पर भी नियंत्रण करना है, इसके लिये जनपद पुलिस, स्वाट टीम तथा अपराध शाखा अलर्ट पर है, अगर कोई भी अपराधी पुलिस पर फायरिंग करता है, तो इसका जवाब दिया जाएगा, इसी जवाबी कार्रवाई में 4 स्थानों पर मुठभेड़ हुई है, जिसमें 7 बदमाश गिरफ्तार किये गये हैं।
टॉप तीन अपराधी दीपक सिद्धू ढेर
इससे पहले बुधवार देर रात मेरठ पुलिस ने जिले के तीन टॉप अपराधियों में शामिल रहे, 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक उर्फ सिद्धू को रोहटा में एनकाउंटर में मार गिराया था, हालांकि इस दौरान दीपक का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
एक दरोगा भी गोली लगने से घायल
दरअसल पुलिस टीम को रोहटा इलाके में कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उन्हें घेर लिया, इस बीच खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी, इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया, मुठभेड़ के दौरान दरोगा अनुज कुमार को भी गोली लगी, घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।