
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कड़ा एक्शन, प्रयागराज में भी लगाया दो वर्ष का प्रतिबंधित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत कार्यों में लापरवाही, अनुबंध शर्तों के उल्लंघन तथा गुणवत्ता मानकों का पालन न किए जाने के मामलों में कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत एफडीआर तकनीकी से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बैच-02 में जनपद गाजीपुर में स्वीकृत पैकेज संख्या यूपी-29135, यूपी-29137, यूपी-29138, यूपी-29139 एवं यूपी-29140 के मार्गों का अनुबंध सं० 166-एसई-आरईडी-वाराणसी-2022-23 दिनांक 18.10.2022 द्वारा मैसर्स सिंगला गुप्ता एंड सन्स, 182, आर्यन बाजार, कैंट, प्रयागराज के पक्ष में निष्पादित किया गया था। इसी प्रकार, जनपद प्रयागराज में एफ.डी.आर. तकनीकी से वित्तीय वर्ष 2021-22 के बैच-02 में स्वीकृत पैकेज संख्या यूपी-03217, यूपी-03218 एवं यूपी-03166 के मार्गों का अनुबंध सं० 35-एसई-आरईडी-प्रयागराज-2022-23 तारीख 31.08.2022 द्वारा उक्त फर्म के पक्ष में किया गया था। अनुबंधित ठेकेदार द्वारा अनुबंध की शर्तों का पालन न किए जाने, गुणवत्ता एवं समयबद्धता में गंभीर लापरवाही तथा एसबीडी की शर्तों—क्लॉज 52.2(a), 52.2(e), 52.2(h), 52.2(i) एवं 52.2(j)—का उल्लंघन पाए जाने के कारण तथा एसबीडी के क्लॉज 52.3 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत सक्षम स्तर पर कार्रवाई की गई।
इसके फलस्वरूप अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग परिमण्डल, प्रयागराज, वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर के पैकेज संख्या यूपी-29135, यूपी-29137, यूपी-29138, यूपी-29139 एवं यूपी-29140 के अनुबंधों को अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमंडल-वाराणसी द्वारा कार्यालय पत्रांक 1236-ग्राअवि0-पीएमजीएसवाई-अनुबंध-2025-26 दिनांक 26.12.2025 के माध्यम से निरस्त किया गया।
जनपद प्रयागराज के पैकेज संख्या यूपी-03217, यूपी-03218 एवं यूपी-03166 के अनुबंधों को अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमंडल-प्रयागराज द्वारा कार्यालय पत्रांक 749-ग्राअवि0-सं0-पीएमजीएसवाई-2025-26 तारीख 7 नवम्बर 2025 के माध्यम से निरस्त किया गया। साथ ही, मुख्य अभियंता (पूर्वी क्षेत्र), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा कार्यालय पत्रांक 1507 तारीख 25 अक्टूबर 2023 के माध्यम से अनुबंध शर्तों के अनुसार कार्य न किए जाने के कारण मैसर्स सिंगला गुप्ता एंड सन्स को दो वर्ष के लिए डिबार किया गया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं समयबद्ध सड़कों का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी परियोजनाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पर त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।











