विधायक के विरोध में जिले के ठेकेदार : नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में लोक निर्मण विभाग में निकाले जा रहे करोड़ों के टेंडर पर अनियमिता को लेकर लगाए गए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के आरोपों का जिले के ठेकेदार संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है।

आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चौबे ने विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेंडर के लिए बनाए गए प्रहरी और चाणक्य ऐप्प के माध्यम से डाली जानी है पूरी निविदा।

विधायक विनय वर्मा का प्रहरी और चाणक्य ऐप पर सवाल उठाना शासन की मंशा के विरुद्ध है ऐसा करके विधायक उत्तर प्रदेश की अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे हैं।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष ने विधायक से पूछा सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर जनपद में या जनपद के बाहर कौन ईमानदार ठेकेदार है जिनकी वह बात कर रहे हैं।उनके चहेते ईमानदार ठेकेदार को आखिर किस बात का डर है, वे भी डालें अपनी निविदा।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चौबे ने विधायक से उनके विधायक निधि के कामों का लेखा-जोखा मागा है और टेंडर प्रक्रिया से लेकर अखबार में छपने वाली निविदा के बारे में भी की जानकारी मांगी है।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिले के सैकड़ों की संख्या में ठेकेदारों ने विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन