सात करोड़ के गबन का ठेकेदार ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में

लखनऊ : 7 करोड़ शासकीय धन गबन के आरोपी ठेकेदार आजाद सिंह पुत्र कृपाल सिंह, मकान नं..350 बंगला बाजार, थाना आशियाना,को ईओडब्लू टीम ने राजधानी के बंगला बाजार से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त आजाद सिंह द्वारा कार्यरत स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप नहीं किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2012-13 के दौरान जिला गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत स्थित 5 स्थलों जिसमें परेमन शाह का तालाब,सेवराई चीरा का पोखरा,माँ कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल,देवल, शामिल है, का पर्यटन विकास और सौन्दर्याकरण योजनाओं के लिए चयन किया गया था। शासन द्वारा राजकीय निर्माण निगम यूनिट वाराणसी इकाई को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया था।

कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के द्वारा इन स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, जिससे सरकार को लगभग 07 करोड़ रूपये की शासकीय धन की क्षति हुई। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। ईओडब्लू वाराणसी सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा की टीम ने इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त आजाद सिंह पुत्र कृपाल सिंह को बंगलाबाजार चौराहा आशियाना से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें