कंटेनर ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत

हाथरस। कन्टेनर ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें, एटा के शांति नगर निवासी सत्यम और अनिल बाईक द्वारा सिकंदराराऊ से बीती रात्रि एटा जा रहे थे। तभी रास्ते सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली कानपुर हाईवे के टोली गाँव के समीप कंटेनर ट्रक चालक ने दोनों बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी के दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार सिकंद्राराऊ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने घटना के बारे में राहगीरों से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में यह दुर्घटना हुई थी और कंटेनर चालक मौके से भाग जाने में सफल हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई