
महमूदाबाद, सीतापुर। विद्युत बिल का बकाया न जमा करने पर काटे गए कनेक्शनों को बिना बिल जमा किए पुनः जोड़ने पर महमूदाबाद उप खंड कार्यालय क्षेत्र के चार विद्युत उपकेंद्रों के 35 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महमूदाबाद उप खंड एसडीओ पवन मिश्र ने बताया कि अभियान के तहत बकाया विद्युत बिल जमा न करने वाले बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन उच्चाधिकारियों के निर्देश पर काटे गए थे। सूचना मिली कि इसमें से बड़ी तादात में उपभोक्ताओं ने बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ लिए हैं।
जांच के दौरान देवरिया व केदारपुर पावर हाउस में 12-12, महमूदाबाद देहात पावर हाउस क्षेत्र में आठ तथा महमूदाबाद नगर में तीन उपभोक्ता कनेक्शन काअे जाने के बाद बिना विद्युत बिल जमा किए पुनः कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपयोग करते मिले। एसडीओ ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।











