सांसद के संसदीय क्षेत्र में ताजुद्दीनपुर से खानीपुर, इंमली गांव का हुआ निर्माण

खस्ताहाल सड़क

गड्ढे में तब्दील हुआ सम्पर्क मार्ग

दोस्तपुर-सुलतानपुर।

स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र की सड़क गड्ढो में तब्दील हो गई है। राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे है। बताते चलें कि ताजुद्दीनपुर से सैकड़ों गांवों को जोड़ते हुए खानीपुर, इंमली गांव सम्पर्क मार्ग की सड़क को भट्ठा मालिकों ने  डंफरों, टैक्टर ट्राली से मिट्टी की ढुलाई के कारण सड़क को बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील कर दिया है। गड्ढे में आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल हो जाते है। शासन की मनसा को चकनाचूर करते जिम्मेदारों ने सड़क के किनारे बसे इंमली गांव ग्रामीण लोगों ने भट्ठा मालिकों के डंपरों के चलने पर एकत्र होकर बिरोध जताया था कि हम लोग डंपर नहीं चलने देंगे। उसके बाद टैक्टर ट्राली के मिट्टी की ढुलाई का कार्य शुरू किया जिससे कि सड़क में बड़े बड़े जानलेवा गढ्ढे में तब्दील हो गये। इसी सड़क पर इंमली गांव निवासी रजित राम नागर सड़क पर अपने इन्डिया मार्का हैंडपंप का पानी डाल कर जलभराव की स्थिति हर वक्त बनाये रखता है। जो भी राहगीर आते जाते है। वे लोग आमने-सामने क्रास होने पर पानी में गिर कर चोटहिल हों जातें है। उनके ऊपर गन्दा पानी का छींटा पड़ता है। इस क्षेत्र की जनता सांसद व जिला प्रशासन से अतिशीघ्र सड़क मरम्मत के लिए मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन