बिजनौर पुलिस लाइन में सिपाही ने खाया जहरीला पदार्थ

बिजनौर : रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने मंगलवार काे पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की, जहां सुसाइड नोट बरामद हुआ।

एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि 2021-22 बैच का सिपाही अमित बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह नजीबाबाद में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार को मकान मालिक से पता चला कि सिपाही अमित ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

पूछताछ में सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वीकार की है। तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक और कुछ निजी कारणों से जहर खाने की बात कही है। सिपाही को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। परिजनों को घटना की जानकारी देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव मंजूर, कानपुर व लखनऊ में चलेंगी ई बसें

कैरम टूर्नामेंट में अंजनी–शंकर ने मारी बाजी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें