पुलिस महानिरीक्षक पीएसी के आवास पर सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

मुरादाबाद । पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पीएसी के आवास पर सोमवार शाम सिपाही शिवम कुमार ने रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह संतरी के रूप में तैनात थे। सिपाही की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आज शाम लगभग छह बजे आत्महत्या करने वाला सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। वह 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी ड्यूटी आईजी पीएसी के आवास पर चल रही थी। आईजी पीएसी के तैनात न होने के कारण उनका आवास खाली है लेकिन यहां गार्द और संतरी की ड्यूटी चल रही है।

सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह गेट के पास ही संतरी रूम में मौजूद था। इसी दौरान उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य सिपाही और कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में सिपाही का शव पड़ा था। इसकी जानकारी मिलने पर पीएसी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद