
लखनऊ। बीते 21 मार्च को काकोरी के बरकताबाद में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने लखीमपुर में तैनात सिपाही महेन्द्र कुमार को हिरासत में लिया है। सिपाही की पत्नी से अवैध सम्बन्ध थे। फ़ोन कर मिलने के लिए बुलाया था, जहां चप्पड़ से काट कर मौत क़े घाट उतार दिया।
सिपाही महेन्द्र कुमार काकोरी के तेजकिशनखेड़ा गांव का निवासी है और लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है। इस डबल मर्डर मामले में पुलिस टीम ने सिपाही को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश और पूछताछ जारी है।
हत्याकांड के बाद, परिजनों ने आज मोहन रोड पर शव रखकर रोड जाम कर दिया और अपनी मांगों को पुनः दोहराया। यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।