
शिमला : देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच हिमाचल प्रदेश में ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने शिमला के डीसी अनुपम कश्यप के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया। ठगों ने डीसी की फोटो और नाम का इस्तेमाल करते हुए संपर्क साधने की कोशिश की और इसमें वियतनाम के कंट्री कोड (+84) वाले नंबर का उपयोग किया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
फर्जी अकाउंट का पता चलने पर डीसी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक शिमला को शिकायत भेजी और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। शिकायत में उन्होंने बताया कि नंबर +84 81 273 9070 से कोई व्यक्ति उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है। डीसी ने फर्जी प्रोफाइल और भेजे गए संदेशों के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
डीसी अनुपम कश्यप ने एसपी संजीव कुमार गांधी से अनुरोध किया है कि मामले को तुरंत साइबर सेल को सौंपकर आरोपी की पहचान की जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी सरकारी अधिकारी की पहचान का इस तरह दुरुपयोग गंभीर अपराध है और इससे अफसरों की प्रतिष्ठा भी प्रभावित होती है।















