दलित समझकर खरगे की कुर्सी अलग, राहुल गांधी ने कहा- भाजपा सम्मान करना सीखो

भारतीय राजनीति में एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच अनुसूचित जाति के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने भाजपा पर अनुसूचित जाति विरोधी होने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

राहुल गांधी ने भाजपा की राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह दल दलितों का अपमान करता है और संविधान को कमजोर करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण! बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है।”

भाजपा की तरफ से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने राहुल गांधी के पोस्ट पर जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस का एक वीडियो साझा किया और मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान करने का आरोप लगाया। मालवीय ने कहा कि “पहले खरगे जी का सम्मान करना सीखो। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें