
ज्ञान प्रकाश अवस्थी
कानपुर।कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने जनता से जो कहा , उसका कानपुर में पूरी तरह असर देखा गया. सुबह से जनता कर्फ्यू के बाद शाम पांच बजे लोग अपने घरों और बालकनी में थाली लेकर निकले. ताली-थाली बजाकर पीएम मोदी की अपील के साथ लोग खड़े नजर आए. ताली-थाली के साथ शंखनाद कर भी कोरोना के खिलाफ पूरे दम से लड़ाई की बात कही गई.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जिन कर्मवारी को धन्यवाद देने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही थी. शाम को पांच बजे कानपुर का नजारा कुछ उसी तरह से नजर आया. कर्मवारों को धन्यवाद देने के लिए मानों पूरा शहर अपनी छतों से लेकर बालकनी में उमड़ आया. जो जहां था, उसने ताली, थाली, घंटा-घड़ियाल के साथ शंखनाद कर राष्ट्रभक़्तों और कर्मवीरों का धन्यवाद किया.
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी किया शंखनाद

कोरोना के खिलाफ जंग में राष्ट्रभक़्तों और कर्मवीरों को धन्यवाद देने के लिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी अपने परिवार के साथ शंखनाद किया. कैबिनेट मंत्री जहां शंखनाद करते दिखे, तो परिवार के लोग घंटा—घड़ियाल लेकर बजाते रहे.

कल्पना टॉवर पहुंचे डीएम-एसएसपी
वहीं, डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी और एसएसपी अनंत देव पुलिस फोर्स के साथ विष्णुपुरी स्थित कल्पना टॉवर पहुंचे. यहां पर पांच बजते ही लोग अपने बालकनी पर आ गए. बंग्लों से निकल कर लोग सड़क पर आगए और पीएम के इस अभियान में खुद को शामिल करते रहे. डीएम और एसएसपी ने भी यहां पर ताली बजाकर सभी में जोश का संचार किया.

वीआईपी इलाकों में भी जबरदस्त बना रहा उत्साह

कोरोना के खिलाफ कर्मवीरों को धन्यवाद देने का उत्साह शहर के वीआईपी इलाके कहे जाने वाले स्वरूपनगर, आर्यनगर, तिलकनगर समेत अन्य क्षेत्रों में खूब उत्साह देखा गया. यहां पर लोग अपने बंग्लों के साथ अपार्टमेंट की बालकनी में आकर थाली—ताली बजाते रहे. शंख के साथ घंटिया बजाकर सभी का धन्यवाद किया गया.वही गुमटी नंबर 5 , पी रोड , लाजपत नगर,कौशलपुरी, अशोक नगर, जवाहर नगर, आचार्य नगर, शास्त्रीनगर, कल्याणपुर में हर किसी का कहना था कि कोरोना के खिलाफ मिलकर ही जंग जीती जा सकती है. ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा.










