वंदे मातरम पर कांग्रेस की राजनीति आज भी जारी : बोले – पीएम मोदी

Vande Matram: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रगीत भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में वंदे मातरम जैसा भावगीत कहीं और नहीं मिलता। यह आजादी के दीवानों के लिए प्रेरणा और संकल्प का स्रोत रहा है।

चर्चा के दौरान जब विपक्ष की ओर से हंगामा करने की कोशिश हुई, प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा — “लगता है कांग्रेस ने आउटसोर्स कर दिया है।” उन्होंने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि शोर शराबा करने वालों में कांग्रेस सांसद शामिल नहीं थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियाँ आज भी वैसी ही हैं। उन्होंने तंज कसा — “अब INC से MMC हो गया है।”

कांग्रेस पर वंदे मातरम को लेकर विवाद पैदा करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा —
“राष्ट्र का चरित्र चुनौतियों से उजागर होता है। वंदे मातरम ने देशवासियों को यह एहसास कराया कि हमारी लड़ाई सिर्फ जमीन के टुकड़े या सत्ता के लिए नहीं थी, बल्कि हजारों वर्षों की महान संस्कृति के पुनर्जन्म के लिए थी।”

उन्होंने कहा कि 1940 के दशक में कोलकाता अधिवेशन के दौरान कांग्रेस के झुकाव और तुष्टिकरण की राजनीति ने राष्ट्र को विभाजन का दंश झेलने पर मजबूर कर दिया। जिन्ना के विचारों को समर्थन देकर कांग्रेस ने सामाजिक सद्भाव के नाम पर गलत परंपरा को जन्म दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें