कांग्रेस का किसान न्याय योद्धा सम्मेलन : लखीमपुर में थार से कुचल कर मारे गए किसानों व तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि

Lucknow : अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के निर्देशानुसार के तत्वावधान में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों, किसान न्याय योद्धा एवं डिजिटल किसान न्याय योद्धा का एक वृहद ‘किसान न्याय योद्धा सम्मेलन’ एवं आयोजित किया गया, जिसमें पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उप्र, अविनाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रभारी उप्र किसान कांग्रेस अखिलेश शुक्ला मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस मध्य जोन के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन शहीद हुए किसानों, लखीमपुर खीरी में निवर्तमान गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे द्वारा थार गाड़ी से कुचल कर मारे गए के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जनपद फतेहपुर में भाजपाई गुंडों द्वारा दलित युवा किसान हरिओम वाल्मीकि की पिटाई से हुई निर्मम मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया।

किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित आज के सम्मेलन में मुख्य रूप से किसान कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने तथा जननायक राहुल गांधी के किसानों के प्रति संकल्प सन्देश को गांव -गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ प्रदेश के किसानों की मौजूदा समय में उनकी समस्याओं एवं उनकी 10 मांगों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई।

एमएसपी गारंटी कानून जल्द से जल्द लागू कराने, किसानों का हज़ारों करोड़ रुपए बकाया भुगतान तत्काल कराए जाने एवं गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग, महंगी बिजली दरें स्मार्ट मीटर को तत्काल प्रभाव से वापस कराने, सरकारी बीमा कंपनी से फसल बीमा कराए जाए एवं किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा प्रदेश में नहरों की सफाई एवं सिचाई हेतु उचित पानी के प्रबन्ध के किया जाए जिससे किसानों को सिचाई सुविधा उपलब्ध हो सके। किसानों के लिए ऋण माफ़ी योजना लागू कराए जाने, साहूकारों द्वारा किसानों का किए जा रहे शोषण के खिलाफ कार्रवाई एवं ऋण मुक्त किए जाने के लिए योजनाएं लागू कराने, दुग्ध उत्पादकों के दूध को सहकारी समितियों द्वारा उचित दरों पर खरीद, ग्रामीण युवाओं को ग्रामीण रोजगार, खाद्य प्रसंकरण एवं कोल्ड स्टोरेज योजना से जोड़कर ग्रामीण पलायन को रोके जाने, जेवर एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे एवं आद्योगिक कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाले किसानों की भूमि का मुआवजा एवं पुर्नवास कांग्रेस सरकार के द्वारा पास भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार कराए जाने की मांग हुई।

बैठक में उर्वरक, डीजल, बीज, कीटनाशक के दाम मे कटौती की जाए एवं काला बाज़ारी से मुक्त कर किसानों को उपलब्ध कराये जाने के मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्हें लागू कराने के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने की योजना बनाई गई।
इसके साथ डिजिटल किसान न्याय योद्धा के कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिससे किसानों को पार्टी के किसान नीतियों को अवगत एवं किसानों की समस्या को पार्टी तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत भी की गई। सोमवार को किसान कांग्रेस द्वारा की गई जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित किसान भाईयों ने हस्ताक्षर कर भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश करते हुए जननायक राहुल गांधी की आवाज को बुलंद करने का काम किया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन से संघर्ष का जो किसान कांग्रेस का लक्ष्य है उससे ही देश में परिवर्तन आ सकता है। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि किसानों के लिए कई योजनाएं और नीतियां उनकी सरकार में बनाई गई जिसमें पहली पंचवर्षीय योजना किसान केंद्रित थी। इस योजना के दौरान किसानों को सिंचाई की सुविधा हेतु कई बांधों (भांखडा नांगल, रिहन्द ) का निर्माण कराया गया। लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी द्वारा भी किसानों को प्राथमिक देते हुए नीतियाँ बनाई गई। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के निर्देश पर मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा किसानों के 72 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया गया।

राहुल गांधी की अगुवाई में भट्टा परसौल के आंदोलन के पश्चात भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में मनमोहन सिंह की सरकार में मंजूरी मिली। परिणामस्वप किसानों की भूमि अधिग्रहण होने पर उन्हें 4 गुना मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने किसान कांग्रेस को महिला किसान, अति पिछड़ा किसान, दलित किसान एवं बटाईदार किसानों को कांग्रेस संगठन से जोड़ने के लिए जोर दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि आगामी 12 अक्टूबर को पश्चिमी उ0प्र0 के जनपद मुजफ्फरनगर में किसान सम्मेलन से किसानों के नए संघर्ष का आगाज किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय रा पूर्व मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार किसान, युवा दलित एवं महिला विरोधी है। प्रदेश की सरकार यूरिया की कालाबाजारी कर उसे नेपाल भेजकर स्मगलिंग करा रही है जिससे किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। किसानों द्वारा यूरिया की मांग करने पर उन पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई जा रही हैं।

किसानों के बेटों को राजनीति में आगे लाने का कार्य कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन, सांसद तनुज पुनिया जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 400 पार के नारे को विफल करने में देश और प्रदेश के किसानों बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रभारी उप्र किसान कांग्रेस अखिलेश शुक्ला ने कहा कि किसान न्याय योद्धा एवं डिजिटल किसान योद्धा कांग्रेस पार्टी के संदेशों को घर-घर एवं गांव-गांव तक ले जाने का कार्य करेगी। अविनाश पाण्डेय एवं अजय राय के निर्देश पर संघर्ष करते हुए किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी साथ ही संगठन को और अधिक मजबूत कर आगामी 2027 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगी।

आज के आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य से ओमवीर तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, प्रबल प्रताप शाही महासचिव, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, आर सी पांडे महासचिव, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, शीतल मान, पश्चिम प्रदेश प्रभारी एवं महासचिव अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, महेंद्र सिंह, प्रभारी, सेंट्रल जोन, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पश्चिमी जोन के चेयरमैन खलील नम्बरदार, मध्य जोन के चेयरमैन बृज मौर्य पूर्वी जोन के चेयरमैन रामभवन शुक्ला, एवं बुंदेलखंड जोन के चेयरमैन शिव नारायण सिंह परिहार आदि ने भी संबोधित किया।

किसान कांग्रेस सम्मेलन को सफल बनाने मे दीपक त्रिपाठी सचिव, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, सौरभ त्यागी सचिव, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, राहुल भाटी, सचिव अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, प्रवीण, महासचिव, पश्चिम जोन यूपी, सर्वेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन यूपी, फरीद अहमद खान महासचिव, दिल्ली किसान सहित हज़ारो की संख्या में किसान न्याय योद्धा, प्रदेश पदाधिकारी एवं डिजिटल किसान न्याय योद्धा ने कार्यक्रम मे शामिल हुए।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें