हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां ही उनपर तंज कस रही हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि इलेक्शन में कभी भी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड और राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव आने से पहले तक अपनी चुनावी रणनीति पर दोबार विचार करने के लिए भी कहा। पूर्व सीएम केजरीवाल ने AAP पार्षदों को संबाधित कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “देखिए, हरियाणा में चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं। सबसे बड़ा सबक यही है कि किसी को भी चुनाव में अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हर चुनाव और हर सीट मुश्किल होती है। हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण आप कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने में विफल रही थी।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति पर ठीक प्रकार से काम करने की सलाह दी है। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी. राजा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘INDIA’ के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना होगा।