महराजगंज: संगठन सृजन अभियान के तहत चौक में हुआ कांग्रेसियों का सम्मेलन

महराजगंज: कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत जनपद के चौक बाजार स्थित बौद्ध विहार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने किया, तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्ध विहार में स्थित भगवान बुद्ध, डॉ भीमराव अंबेडकर और संत रविदास की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष विजय सिंह एवं मुख्य अतिथि आलोक प्रसाद द्वारा माल्यार्पण कर शुरूआत किया गया।

जिला अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनसंवाद के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों को गांव तक पहुंचा रही है।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के देख रेख में कांग्रेस का बूथ स्तर को मजबूत करने का कार्यक्रम है और इसी क्रम में ब्लॉक स्तर का तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है।कांग्रेस जन को दलितों, मजलूमो, किसानों, मजबूरो, गरीबों, छात्रों की आवाज बनकर नए सिरे से संघर्ष करना पड़ेगा।

मुख्य अतिथि आलोक प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा जो नफरत का पैगाम दिया जा रहा है उसे मोहब्बत के रूप में बदलकर जनता को इस बात को बताने की जरूरत पर बल दिया की सही मायने में किसानों के खाद की समस्या,युवकों के बेरोजगारी की समस्या, पढ़ाई दवाई महंगी पाठशालाएं बंद मधुशालाएं खोली जा जा रही है जैसे म त्वपूर्ण सवालों को लेकर कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉ रामनारायण चौरसिया, गाम प्रसाद महासचिव बक्शी अली चौक की नगर अध्यक्ष सभासद हरिकेश पटेल, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष रामनारायण प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव,सभासदगण हरी लाल राही, गोवर्धन प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर दिग्विजय नाथ भारती, शिव शंकर प्रसाद पप्पू यादव, नरेंद्र भारती जगदीश प्रसाद, इंद्रेश कुमार श्रवण प्रसाद ऋतिक सहित बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं उपस्थित रही , उक्त आशय की जानकारी जयप्रकाश लाल मीडिया चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु