
अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अधक्ष अजय राय के आवाहन पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह व महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में जिलाअधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में कहा गया आजाद भारत के लोकतंत्र मैं निजी स्कूल लूट तंत्र का काम कर रहे हैं।
प्रदेश के सभी स्कूलों मैं नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है, निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तौर पर फीस वृद्धि कर अपनी बताई दुकानों पर किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है, ज्ञापन में उत्तर प्रदेश राजपाल महोदय से मांग किया गया कि लोकतंत्र में निजी स्कूलों द्वारा किया जा रहा यह लूट तंत्र जन भावनाओं पर कुठारघात है, निजी स्कूलों का या आचरण कल्याणकारी राज के सिद्धांतों के खिलाफ है।
जिला कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति की घोर निंदा करती है, तथा महामहिम राज्यपाल महोदया से निजी स्कूलो के इस लूट तंत्र को संज्ञान में लेकर स्कूलों हेतु फीस, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अभिलंब बनाने की मांग ज्ञापन में कही है।
उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस नेता शीतला पाठक ने प्रेस को देते हुए बताया ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व जिला अध्यक्षरामदास वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, राम अभिलाख पांडे, राम अवध, करामराज यादव, अनिल तिवारी, सैलेंद्र मणि पांडे, अनिल सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, दलित प्रकोष्ठ के राम सागर रावत, युवा कांग्रेस रामेंद्र त्रिपाठी, किसान प्रकोष्ठ राम चरित्र वर्मा, सेवा दल के बसन्त मिश्रा, करण त्रिपाठी, धर्मेंद्र फास्टर, फ्लावर नकवी, अशोक कनोजिया, कवींद्र साहनी, आरिफ खान, प्रदीप निशाद, उमेश उपाध्याय, जनार्दन मिश्रा, प्रेम कुमार पांडे, धीरेंद सिंह बबलु, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, अशोक राय आदि प्रमुख लोग थे।