कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, कहा– पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना के साथ

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि वह पूरी एकजुटता के साथ आतंकवाद के खिलाफ किसी भी निर्णायक कार्रवाई में सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ी है। पार्टी नेतृत्व ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की राष्ट्रीय नीति को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और एकजुटता इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत की पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हम अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हम उनके साहस और संकल्प की सराहना करते हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के दिन से ही कांग्रेस सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता समय की मांग है और कांग्रेस पूरी तरह देश के सैनिकों के साथ है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिन्द!”।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान में कहा कि यह समय एकता का है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस यह स्पष्ट कह रही है कि सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा। कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में हाई अलर्ट : बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्कूल व दफ्तरों में छुट्टी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें