
इंदौर : इंदौर में लगातार बढ़ते अपराध, नशाखोरी और शहर की अव्यवस्थित प्लानिंग को लेकर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर को बैरिकेडिंग कर घेराबंदी की।
पुलिस से धक्का-मुक्की, प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन की बौछार
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, जिससे पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए, इसलिए पुलिस को वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा और भीड़ को खदेड़ा गया।
अपराध और नशाखोरी पर कार्रवाई की मांग
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल ने कहा कि शहर में अपराध और नशे का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन ठोस कदम उठाने में नाकाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता की शिकायतों की सुनवाई नहीं हो रही और भ्रष्टाचार चरम पर है।
मेट्रो प्रोजेक्ट की प्लानिंग पर सवाल
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट और अन्य विकास कार्य बिना प्लानिंग के चल रहे हैं, जिससे शहर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। जगह-जगह सड़क टूटने और हादसों के बावजूद जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।















