भारतीयों के अमानवीय निष्कासन पर कांग्रेस का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज। सक्सेना चौराहे पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय नागरिकों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर क्रूरतापूर्वक निष्कासित किया गया और सेना के विमान से अमृतसर हवाईअड्डे पर उतारा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की।

उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध दर्ज कराने और केंद्र सरकार की उदासीनता पर कार्रवाई करने की अपील की। कांग्रेसजनों ने इसे देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया।

इस दौरान गामा प्रसाद, गोपाल शाही, विनोद कुमार सिंह, नूर आलम, तेज बहादुर, तेज बहादुर, सोहेल अहमद, पूर्णवासी यादव, अखिलेश, रमेश, सागर, अजय, सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें