
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा फीस में बेतहाशा वृद्धि करने एवं अभिभावकों को कापी किताब व ड्रेस मनमाने दामों पर खरीदने के लिए मजबूर किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी डुमरियागंज को सौंपा जिसमें उनसे निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नये सत्र का प्रारंभ हो चुका है उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है। वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बतायी गई दुकानों से ही किताबें और युनिफोर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं । निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर निन्दा करती है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह, अशोक गुप्ता एवं महासचिव सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस भीषण मंहगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है वहीं निजी स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि निजी स्कूलों के इस लूटतंत्र का सरकार त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों एवं युनिफोर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनाई जाये।
इस अवसर पर रियाज़ मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ रिज़्वी, अर्जुन कन्नौजिया, अकबर अली, वलीउल्लाह हाशमी, प्रहलाद गिरि, छोटकन गिरि, बजरंगी, काजी अमजद मुख़्तार, अरशद हबीब, हसीब अहमद, काजी काशिफ, बेचन गौतम सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।