
लखनऊ : यूपी कांग्रेस ने कहा है कि जननायक राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से डरी भाजपा घटियापन पर उतर आई है। जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा तो राहुल गांधी की रैली निकल जाने के बाद किसी अनाम व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा को आधार बनाकर पूरे देश का ध्यान वोट चोरी के मुद्दे से हटाने का है। विश्वास न कभी था न है और न ही कभी रहेगा। पार्टी ने कहा है कि हम गांधी के सिपाही हम झुकना और डरना नहीं जानते मगर हम अपना विरोध भी गांधीवादी तरीके से करेंगे।
भाजपा के लोग अपनी चोरी पकडे़ जाने पर किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हो गए हैं। पटना के सदाकत आश्रम पर गुंडों द्वारा हमला यह दर्शाता है कि लोकतांत्रिक मूल्यों में भाजपा के लोगों का विश्वास न कभी था न है और न ही कभी रहेगा। हम गांधी के सिपाही हम झुकना और डरना नहीं जानते मगर हम अपना विरोध भी गांधीवादी तरीके से करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देश पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में सदाकत आश्रम पर हुई घटना के विरोध में कांग्रेसजनों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर रामधुन गाकर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह बब्लू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ. शहजाद आलम, डॉ जियाराम वर्मा, सुशीला शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता चाचा अमीर हैदर, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान, शिव बहादुर सिंह चौहान, कृष्णकांत पाण्डेय, बिजेन्द्र सिंह, आर.पी. सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय ‘‘बबलू’’, संजय शर्मा, विभा त्रिपाठी, अयाज खान, राकेश चौधरी, बिन्नू पाण्डेय, गोलू पाठक, मनोज भार्गव, रामबरन गौतम, चर्चिल भाई, नितांत सिंह नितिन, अयूब सिद्दीकी, नरेंद्र त्रिपाठी, योगेश्वर सिंह, राकेश पाण्डेय, डॉ पी.के. त्यागी, किरण शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, मंजूदीप रावत, सलोनी केसरवानी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव