कांग्रेस के लोग बेबुनियाद और भ्रामक बयानबाज़ी कर विश्वास खो चुके हैं : बोले – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह

Mainpuri : जिले के दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। मंत्री ने कहा कि “कांग्रेस के लोग बेबुनियाद आरोपों और भ्रामक बयानबाज़ी से देश का विश्वास खो चुके हैं। कभी राम को काल्पनिक बताते हैं, कभी सनातन धर्म को अलग बताने की कोशिश करते हैं, इसलिए अब जनता उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है।”

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी दलों को विकास के मुद्दों पर पीछे छोड़ दिया है। इसी वजह से “कांग्रेस पूरी तरह बौखलायी हुई है और निराधार टिप्पणियाँ कर रही है।”

एचआरडी मंत्रालय को लेकर सवाल पर मंत्री ने साफ कहा कि मंत्रालय अपने निर्धारित नियमों और व्यवस्था के अनुसार काम कर रहा है। “एचआरडी मंत्री समय–समय पर सभी व्यवस्थाओं की जांच कर रही हैं। कहीं भी किसी स्तर पर लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।”

ऑनलाइन हाजिरी को लेकर कर्मचारियों के विरोध पर मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति का कोई भी कर्मचारी विरोध नहीं कर रहा है। व्यवस्था पूरी तरह सुचारू है और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।

दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। परिजनों, किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों की कई शिकायतों को मौके पर ही संज्ञान लेकर निपटाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें